Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच चल रही तकरार में उद्धव ठाकरे गुट ने अपना पक्ष चुन लिया है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए कहा है, ‘हमारा डीएनए एक जैसा है।’

संजय राउत ने कुणाल कामरा के एक्स पोस्ट को री-पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “ये तो अपून जैसा निकला। ये भी झुकेगा नही साला!! जय महाराष्ट्र!”

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की थी तोड़फोड़

दरअसल, रविवार (23 मार्च) को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी शो का एक पार्ट जारी किया। इस शो में कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा था, जिससे शिवसैनिक नाराज हो गए थे। बवाल इतना बढ़ गया कि जिस हैबिटैट स्टूडियो में कुणाल कामरा का शो हुआ था, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वहां तोड़-फोड़ मचा दी। इसके बाद खुद एकनाथ शिंदे का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था कि मजाक समझा जा सकता है, लेकिन हर मजाक की एक सीमा होती है।

कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया था इंकार

हैबिटैट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा ने सोमवार को कहा था कि वह ऑडिटोरियम उनकी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं था। वहीं, कुणाल कामरा ने यह भी साफ कहा था कि वह माफी नहीं मांगेंगे।

कुणाल कामरा ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने दिल तो पागल है गाने की पैरोडी बनाते हुए बिना किसी का नाम लिए एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था और उन्हें ‘गद्दार’ बताया था। एक ओर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह हैबिटैट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करते, लेकिन उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान बताया था और कहा था कि कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे प्रतिक्रिया भी देंगे।

Click to listen highlighted text!