Last Updated on March 14, 2024 11:41 pm by INDIAN AWAAZ

AMN/ WEB DESK

कांग्रेस से निलंबित सांसद परणीत कौर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। श्रीमती परणीत कौर को आज नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में महासचिव विनोद तवाड़े और अरुण सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्‍यता प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री तावड़े ने कहा कि परणीत कौर के भाजपा में शामिल होने से पंजाब में पार्टी का आधार मजबूत होगा।

श्रीमती परणीत कौर ने भाजपा में शामिल होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दस वर्ष के विकास कार्यों की प्रशंसा की।