Last Updated on October 17, 2023 7:06 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

कश्‍मीर घाटी में ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से हिमपात हुआ है, जबकि तराई इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार वर्षा हो रही है।

निरंतर वर्षा के कारण कश्‍मीर क्षेत्र के तापमान में गिरावट आई है। साथ ही यातायात भी बाधित हुआ है। तापमान में गिरावट के कारण कश्‍मीर में लोगों को गर्म कपड़ों और सर्दी से बचने के अन्य तमाम उपाय करने पड़ रहे हैं।

भूस्‍खलन और खराब मौसम के कारण श्रीनगर, जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर देना पड़ा। हिमपात को देखते हुए कश्‍मीर घाटी को शोपियां और किश्‍तवाड़-कोकरनाग होते हुए राजौरी-पुंछ से जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुग़ल रोड पर भी गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बांदीपुरा-गुरेज सड़क-मार्ग पर भी गाड़ियों का अवागमन रोक दिया।

खबर है कि कश्‍मीर में गुलमर्ग के अफरवात, सिंथनटॉप, पीर की गली और बांदीपुरा में गुरेज सहित ऊंचे क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी हुई है।

इस बीच स्‍थानीय मौसम विभाग ने कश्‍मीर घाटी में आज वर्षा का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। घाटी में बुधवार से मौसम में सुधार हो सकता है।