Last Updated on May 14, 2023 6:07 pm by INDIAN AWAAZ
AMN/ WEB DESK
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की आज शाम बेंगलुरू में होने वाली बैठक से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक कल बेंगलुरू पहुंचे। पार्टी विधायक अपना नेता चुनने के लिए आज विचार-विमर्श करेंगे।
इस बीच बेंगलुरू में निवर्तमान मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बासवराज बोम्मई ने पत्रकारों से कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी और राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस से घोषणा पत्र में राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने की अपील की और कहा कि भाजपा राज्य में अगली सरकार का पूर्ण सहयोग देगी।
