Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच केन्‍द्र सरकार के आदेश से गली-मोहल्‍लों की पंजीकृत और इक्‍का-दुक्‍का दुकानें खुल गई। गृह मंत्रालय के शुक्रवार देर रात जारी इस आदेश से आम जनता को बहुत राहत मिली है। हालांकि नगर‍ निगम और नगर पालिका के दायरे में आने वाले बाजार परिसरों को कोई छूट नहीं दी गई है। गृह मंत्रालय के शुक्रवार देर रात जारी इस आदेश से आम जनता को बहुत राहत मिली है।

दिल्‍ली के मुख्‍य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार 3 मई तक लॉकडाउन के दौरान गैर-हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों में गली-मुहल्‍ले की एकल दुकानों को खोलने के बारे में केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों को लागू कर रही है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी में बाजारों और मॉल्‍स को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कोविड-19 हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों में सभी दुकानें बंद रहेंगी।

मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार लॉकडाउन को लेकर यथा स्थिति बनाये रखेगी और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई रियायतों के अतिरिक्‍त कोई और छूट प्रदान नहीं करेगी। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस कठिन दौर में हर किसी को दिल्‍ली में कोविड-19 से संक्रमित व्‍यक्तियों की संख्‍या कम करने के प्रयासों में योगदान करना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानों को खोलने की छूट के बारे में गृह मंत्रालय के निर्देशों को सख्‍ती से लागू करने का फैसला किया है। राज्‍य सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि ग्रामीण इलाकों में शॉपिंग मॉल को छोडकर अन्‍य सभी तरह की दुकानें खोली जा सकेंगी। शहरी इलाकों में आवासीय क्षेत्रों के आसपास की छोटी दुकानें कर्फ्यू में ढील के दौरान खोली जा सकेंगी लेकिन शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में बनी दुकानों, मल्‍टीब्रांड और सिंगल ब्रांड वाले मॉल को यह छूट नहीं मिलेगी।

शहरी इलाकों में बड़े बाजार नहीं खुल सकेंगे। जिन दुकानों को खोले जाने की छूट दी गई है उनमें भी काम करने वालों की संख्‍या 50 प्रतिशत रखने का सख्‍त निर्देश दिया गया है। सभी के लिए मास्‍क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य बनाया गया है। राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और हॉटस्‍पॉट वाले क्षेत्रों में इस तरह की कोई छूट नहीं होगी। इसके अतिरिक्‍त रेस्‍त्रां, सेलून और नाई की दुकानें भी लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी।

मध्‍य प्रदेश में सभी एहतियाती उपायों तथा उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करने के साथ आज से राज्‍य में आवश्‍यक वस्‍तुओं की दुकानें खोल दी गईं। सूचना के अनुसार संक्रमित इलाकों के अलावा सभी गांवों में दुकानें खोल दी गईं। शहरी क्षेत्रों में संक्रमित आंचलों को छोडकर पडोसी इलाकों में आवश्‍यक वस्‍तुओं की दुकानें खोल दी गईं।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रत्‍येक जिले में संकट प्रबंधन समूह गठित किए गए हैं। ये समूह अपने अपने जिलों में परिस्थितियों के आधार पर दुकानें खोली जाएं या नहीं यह निश्‍चय करेंगे।

केरल में बिना हॉटस्‍पॉट वाले सभी इलाकों में गली-मोहल्‍ले की छोटी-छोटी दुकानें खुल गई हैं। केंद्र के आदेश के अनुरूप मास्‍क और परस्‍पर सुरक्षित दूरी के मानदंडों का भी पालन किया जा रहा है। सामान्‍य बाजार सभी इलाकों में बंद हैं। मोटेतौर पर सभी लोग भीड-भाड से बचने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Click to listen highlighted text!