Last Updated on January 19, 2023 9:16 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

ओडिसा में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्‍वकप मुकाबले में आज भुबनेश्‍वर में भारत और वेल्‍स आमने-सामने होंगे। ग्रुप-डी में भारत का यह अंतिम लीग मैच आज शाम कलिंगा स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्‍टेडियम में इस समय मलेशिया और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला जारी है। आज ही नीदरलैंड्स का मुकाबला चिली से और स्‍पेन का इंग्‍लैंड से होगा।भारत ग्रुप डी में है और इस ग्रुप में उसके और इंग्‍लैंड के बराबर अंक हैं लेकिन अधिक गोल के कारण इंग्‍लैंड इस ग्रुप में शीर्ष पर है।