Last Updated on February 16, 2024 7:05 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने उत्तरी इस्राइल शहर पर रॉकेट गिराये जाने का दावा किया है। उत्तरी लेबनान में 10 लोगों के मारे जाने की जवाबी कार्रवाई में यह हमला किया गया है। हिजबुल्ला ने बताया कि लेबनान की सीमा के निकट इस्राइली शहर किरयात शमोना पर रॉकेट गिराये गये।
अमरीका ने गजा युद्ध के समानांतर खतरनाक ढंग से बढते जा रहे संघर्ष रोके जाने की मांग की है। इस्राइल सेना का कहना है कि उसने बुधवार को हिजबुल्ला की रदवान यूनिट के एक कमांडर, उपकमांडर और एक अन्य लड़ाके को मार गिराया है, लेकिन उसने आम लोगों के हताहत होने का कोई उल्लेख नहीं किया। हिजबुल्ला ने बताया कि बुधवार को उसके उसके तीन लड़ाके मारे गये थे। लेकिन बाद में उसने पुष्टि की इनमें रदवान यूनिट का कमांडर भी था।
विशेषज्ञों का मानना है कि हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव से इस्राइल-लेबनान सीमा भी युद्ध के मोर्चे में बदल सकता है।
