Last Updated on January 17, 2025 2:48 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज पुष्टि की कि गजा में बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम लागू करने के लिए समझौता हो गया है। उन्होंने कहा कि कतर में इस्राइल और हमास के प्रतिनिधियों के बीच गंभीर बातचीत के बाद यह समझौता हुआ।
श्री नेतन्याहू ने समझौते पर मतदान के लिए आज सुरक्षा मंत्रिमडल की बैठक बुलाई है। इसके बाद आधिकारिक स्वीकृति के लिए मंत्रिमंडल का पूर्ण सत्र आयोजित किया जाएगा।
15 महीने से जारी संघर्ष सामप्त करने की दिशा में यह समझौता महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत इस्राइल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इसके बदले हमास इस्राइल के बंधकों को छोडेगा।
