Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

भारतीय रेलवे ने आज आधीरात से 31 मार्च की आधी रात तक के लिए सभी यात्री ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया है। देश में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज इसकी घोषणा की। केवल मालगाड़ियों को ही चलने की अनुमति दी जाएगी। आज मध्‍य रात्रि तक कम से कम संख्‍या में उपनगरीय रेलगाडियां और कोलकाता मैट्रो रेल सेवाएं चलाई जाएंगी।

आज सुबह चार बजे से पहले रवाना हुई रेलगाडियों को आगे की यात्रा पर जाने दिया जाएगा। देश में आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मालगाडियों की सेवा भी जारी रहेगी।

रेल मंत्रालय ने ट्रेन रद्द होने की वजह 21 जून तक अपने टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों को टिकट की पूरी धनराशि वापस करने का भी प्रस्‍ताव किया है।

Click to listen highlighted text!