Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी दिल्ली ने इस सत्र से शुरू होने वाले ‘बीटेक इन डिजाइन’ कार्यक्रम की जानकारी आज साझा की। यह चार वर्षीय पूर्वस्‍नातक कार्यक्रम, संस्‍थान के डिजाइन विभाग द्वारा पेश किया जा रहा है। बीटेक इन डिजाइन कार्यक्रम में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) के साथ-साथ डिजाइन योग्यता परीक्षा-यूसीईईडी की रैंकिंग के आधार पर होगा। कार्यक्रम में लगभग आधे पाठ्यक्रम डिजाइन के मुख्य विषय से संबंधित होंगे तथा शेष पाठ्यक्रम अन्य विभागों, केंद्रों और स्कूलों से आएंगे। संस्‍थान ने बताया कि यह एक ऐसा अनूठा कार्यक्रम है जो विशेष रूप से संवेदनशील और रचनात्मक लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो अपने आसपास की सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों को समझने और इनमें मौजूद गंभीर समस्याओं के लिए समाधान तैयार करने पर ध्यान केंद्रित हैं।

Click to listen highlighted text!