AMN
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नोएडा और बेंगलुरु में सेमीकंडक्टर का डिजाइन तैयार करने वाली दो अत्याधुनिक इकाईयों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ये देश में अत्याधुनिक 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन करने वाली अपनी तरह की पहली इकाइयांँ हैं। दुनिया में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में नवाचार के रूप में यह एक बड़ी उपलब्धि है।
श्री वैष्णव ने नोएडा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह देश में एक व्यापक सेमीकंडक्टर निर्माण तंत्र स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।