Last Updated on December 29, 2024 9:46 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

अमरीका में नव-निर्वाचित राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने एच-1 बी वीजा कार्यक्रम का समर्थन किया है। इस वीजा के माध्‍यम से अधिक कुशल विदेशी कामगार अमरीका में आ सकते हैं। एक समाचार पत्रिका को दिये साक्षात्‍कार में श्री ट्रम्‍प ने कहा कि वे विशेषज्ञता वाली नौकरियों के लिए अमरीका आने वाले हजारों विदेशी कामगारों को एच-1 बी वीजा देने का समर्थन करते हैं।

अपने पहले कार्यकाल में श्री ट्रम्‍प ने विदेशी कामगारों को वीजा देने को सीमित करते हुए इस कार्यक्रम की आलोचना की थी। लेकिन इस वर्ष के चुनाव प्रचार अभियान में श्री ट्रम्‍प ने विदेश में जन्‍मे ऐसे कामगारों को कानूनी दर्जा देने का संकेत दिया था जिन्‍होंने अमरीका के किसी विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक परीक्षा पास की है।