Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका कोरोना वायरस की जांच के लिए चीन में विशेषज्ञों का दल भेजना चाहता है। एक दिन पहले ही श्री ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी थी कि अगर यह पुष्टि होती है कि चीन ने कोविड-19 का संक्रमण जानबूझकर फैलाया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस वायरस से विश्‍व में एक लाख 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। अमरीका में ही 41 हजार लोगों की जान गई है।

कोरोना वायरस को प्‍लेग की संज्ञा देते हुए श्री ट्रंप ने राष्‍ट्रपति भवन-व्‍हाइट हाउस में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि वह चीन से खुश नहीं है, जहां पिछले साल दिसंबर में उसके शहर वुहान से यह महामारी सामने आई।

अमरीका ने इसकी जांच शुरू कर दी है कि क्‍या वायरस वुहान इस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से निकला। श्री ट्रंप कोरोना वायरस से निपटने, पारदर्शिता नहीं रखने और शुरूआत में अमरीका के साथ सहयोग न करने के लिए चीन के रूख पर बार-बार निराशा व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

अमरीका के न्‍यूयॉर्क में कोविड-19 के सबसे ज्‍यादा संक्रमित मामले हैं। यहां अब तक दो लाख 44 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और साढे सत्रह हजार से अधिक लोगों की मृत्‍यु हुई है। इनमें पिछले आठ दिनों के दौरान नए मामलों में पचास प्रतिशत तक की कमी आई है।

Click to listen highlighted text!