Last Updated on August 25, 2018 4:45 pm by INDIAN AWAAZ

एस .ज़ेड. मलिक / नई दिल्ली
दिल्ली डेमोक्रेटिक एलाइंस द्वारा अनुसूचित जाति एवं दलित अल्पसंख्यक (मुस्लिम,सिख,क्रिश्चन, बौद्ध) भाईचारा सम्मेलन का आयोजन। में पटना से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ0 एजाज़ अहमद ने सभी पिछड़े जातियो से आह्वान किया कि हम सब को अब एक होने की आवश्यकता इसलिये की हम सब का डीएनए एक है और वर्तमान हुकूमत को हमारे डीएनए से इर्ष्या है , इस लिये यह हमें किरी न किसी प्रकार हम दबा कर रखना चाहती है , यह हमे केवल गुलाम बना कर रखना चाहते हैं । लेकिन हमारे पिछड़ी जाति के लोग आज भी समझने की कोशिश नही कर रहे है , आज हमारे देश की व्यावस्था मनुवादिओं के हाँथ है । और इन मनुवादियो और सामंतवादियों ने सत्ता पर काबिज रहने के लिये हमें आपस मे टुकड़े टुकड़े कर के बिखेर रखा ।
हमे अब अपनी सुरक्षा के नाम पर एक होने की आवश्यकता है । जिस दीन हम पिछड़ी जाति मुस्लिम एक हो गए हुकूमत पिछड़ी जाति की होगी । इस अवसर पर मंजीत वालिया ने कहा महिलाओं का सम्मान बहुत आवश्यक है । आज महिलाओं के परतीं सम्मान समाप्त से होता प्रतीत होता दिखाई दे रहा है । इस मंच की आयोजन कॉमरेड अशोक अज्ञानी ने की।
