Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत परिवहन के सभी साधनों को एकीकृत करने वाला निर्बाध मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में सूरत-मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार मिश्रा ने कहा कि इस परियोजना में रेलवे, मेट्रो, बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और सिटी बस सहित परिवहन के विभिन्न साधनों को एक ही जगह से संचालित किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि यह परियोजना दिसंबर 2026 तक पूरी हो जायेगी। परियोजना के पूरा होने पर शहर की सूरत बदल जाएगी।

Click to listen highlighted text!