Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

कोलकाता:

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 मई, 2024) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी ने वोट बैंक की राजनीति के सामने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने इस दौरान राम मंदिर का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पांच गारंटी भी दीं।

मोदी ने कहा, ”पहली गांरटी है कि जब तक मोदी है घर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।”

”दूसरी गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक सीएए को कोई रद्द नहीं कर पाएगा।”

”तीसरी गारंटी है कि जब तक मोदी है रामनवमी मनाने से कोई आपको रोक नहीं सकेगा।”

”चौथी गारंटी है कि जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई पलट नहीं सकता।”

” पांचवीं गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का आरक्षण खत्म नहीं होगा।”

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”देश की आजादी के बाद 50 वर्ष तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाईं, लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी और पलायन मिला। बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो। कांग्रेस और इंडी अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। 2014 में आपने मोदी को मौका दिया, मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा।’

Click to listen highlighted text!