Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार देश को 2047 तक हर क्षेत्र में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अमृत काल में निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आज महसाणा जिले के डाभोडा में 5 हजार 900 करोड़ से ज्यादा रूपये की अनेक विकास परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि भारत के तेजी से विकास और दुनियाभर में इसकी सराहना के मूल में बहुमत वाली स्थिर सरकार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है उनसे उत्‍तरी गुजरात में न केवल संपर्क व्‍यवस्‍था मजबूत होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे समृद्धि और लोगों में खुशहाली भी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अब सौर ऊर्जा और जैव ईंधन जैसे स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों का विकास कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि उत्‍तरी गुजरात हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की कमी से ग्रस्त उत्‍तरी गुजरात कभी सूखा क्षेत्र था, आज वह कृषि के क्षेत्र में समृद्ध और औद्योगिक रूप से विकसित क्षेत्र बन गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में हर घर में पानी, बिजली सहित सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की है और अब किसानों तथा पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए डेयरी और कृषि से जुड़े क्षेत्रों को मजबूत बनाने पर काम कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले दो दशक के दौरान सरकार ने गुजरात में ग्राम स्‍तर पर आठ सौ ज्‍यादा डेयरियां स्थापित की हैं।

रेल, सड़क, पेयजल, और सिंचाई क्षेत्रो की परियोजनाओं से उत्‍तरी और मध्‍य गुजरात के सात जिलों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री पश्चिमी समर्पित माल-ढुलाई गलियारा डब्‍ल्‍यूडीएफसी के नए भंदु-न्‍यू-सानंद(उत्‍तरी) सैक्‍शन, विरामगाम-समाखियाली रेल लाइन की दोहरीकरण परियोजना और काटोसन-बेचराजी रेल परियोजना की भी शुरूआत की। श्री मोदी ने महसाणा और गांधी नगर जिलों में विभिन्‍न गांवों में झीलों की पुनर्भरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इससे पहले आज दिन में प्रधानमंत्री ने बनासकांठा मे अम्‍बाजी में देवी अम्‍बा मंदिर में प्रार्थना और आरती की।

Click to listen highlighted text!