AMN/ WEB DESK

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। श्री मोदी ने स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में विकास कार्यों की शुरुआत की। उपस्थित जनसमूह को सम्‍बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्णायक प्रभाव पड़ेगा।

सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्रको दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने गरीबों के कल्याण हेतु डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर जोर दिया। उन्‍होंने देश की अर्थव्यवस्था के विस्तार को देखते हुए इसके लिए बजट बढ़ाने की भी जानकारी दी।श्री मोदी ने महाराष्ट्र में लाभार्थियों को एक करोड़ 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करने का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इन्‍हें पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

उन्‍होंने हाल ही में शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना का भी जिक्र किया, जो 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी खर्च के साथ बढ़ई, सुनार, कुम्हार और मूर्तिकारों के लाखों परिवारों को सहायता प्रदान करती है। छोटे किसानों के बारे में प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि का उल्लेख किया। इसमें छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये मिले, जिसमें महाराष्ट्र के छोटे किसानों के लिए 26 हजार करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है कि महाराष्ट्र सरकार ने ‘नमो शेतकरी महासम्‍मान निधि योजना’ शुरू की है, जिसके तहत महाराष्ट्र के शेतकरी परिवारों को अतिरिक्त छह हजार रुपये मिलेंगे, यानी स्थानीय छोटे किसानों को सम्मान निधि के 12 हजार रुपये मिलेंगे।साल 1970 में स्वीकृत और 5 दशकों से लंबित नीलवंडे परियोजना के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के बाद ही पूरी हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में दशकों से लंबित 26 और सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।