AMN

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया। इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया।

एक सम्पत्ति कारोबारी के साथ किए गए समझौते के बारे में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी तथा उनकी पार्टी-पीटीआई के नेता राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे हैं। इससे राष्ट्रीय खजाने को कथित तौर पर 50 अरब रुपये का नुकसान हुआ है। उन पर अल कादिर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सोहावा के मौजा बकराला में 458 कनाल से अधिक भूमि से अनुचित लाभ प्राप्त करने का भी आरोप है।

गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद इमरान अदालत में पेश नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने ये गिरफ्तारी राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में की है।

इस बीच, इमरान खान की गिरफ्तारी से समूचे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची और पेशावर सहित विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन किए। कराची में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई है।

पीटीआई के महासचिव असद उमर ने घोषणा की है कि पार्टी की छह सदस्यीय समिति जल्द ही आगे की कार्रवाई तय करेगी।