Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 122 करोड 41 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि कल 42 लाख 4 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान आठ हजार नये मामलों की पुष्टि हुई, जबकि नौ हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए। इस समय देश में कुल एक लाख तीन हजार 859 सक्रिय मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया है कि अब तक तीन करोड 40 लाख 8 हजार 183 रोगी ठीक हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 98 दशमलव तीन-चार प्रतिशत हो गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 68 हजार 790 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 236 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक देश भर में 64 करोड़ दो लाख से ज्यादा कोविड जांच की जा चुकी है।

Click to listen highlighted text!