इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्वी जिला के नन्द नगरी थाना के हवलदार पंकज को पकड़ा है।


सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया सीबीआई ने  शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप पर आरोपी हवलदार पंकज के विरुद्ध  मामला दर्ज किया।  आरोप है कि हवलदार पंकज ने शिकायतकर्ता से उसके घर के निर्माण की अनुमति देने के लिए उक्त रिश्वत राशि की मांग की थी। यह भी आरोप है कि रिश्वत न देने पर हवलदार पंकज ने, शिकायतकर्ता का घर गिराने की धमकी दी। परस्पर बातचीत करने पर, आरोपी ने रिश्वत की राशि 50,000 रुपए से घटाकर 40,000 रुपए कर दी।  
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं  प्रधान सिपाही/हवलदार पंकज को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।
हवलदार पंकज के परिसरों में तलाशी भी ली गई।