AMN
चक्रवाती तूफान मोखा अति भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह तूफान अभी पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम-उत्तर पश्चिम से करीब पांच सौ तीस किलोमीटर दूर बंगाल की खाडी में केन्द्रित है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान के उत्तर- उत्तर पश्चिम की ओर बढने तथा पूर्वी केन्द्रीय बंगाल की खाडी में और तीव्र होने की आशंका है। इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 150 से 175 किमी प्रति घंटे की गति से रविवार दोपहर के आसपास दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमा के तटों को पार करने की संभावना है। तूफान के कारण आज से रविवार तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान समुद्र की स्थिति अत्याधिक विकट रहेगी। मछुआरों, जलपोतों, नौकाओं और ट्रॉलर के लिए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाडी में न जाने की सलाह दी गई है। बंगाल की मध्य खाडी और उत्तर अंडमान सागर से सभी संबंधित पक्षों को वापस लौटने का परामर्श जारी किया है।