Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

फलस्‍तीन के प्रधानमंत्री मोहम्‍मद शतयेह ने वेस्‍ट बैंक में बढती हिंसा और गजा में युद्ध के कारण अपने इस्‍तीफे की घोषणा की है। उनका इस्‍तीफा ऐसे समय में आया है जब फलस्‍तीन के ऊपर इस्रायल के कब्‍जे वाले वेस्‍ट बैंक में अपने शासन और व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए संयुक्‍त राज्‍य अमरीका का दबाव है। फलस्‍तीनी प्राधिकरण के अध्‍यक्ष महमूद अब्‍बास को अपना इस्‍तीफा सौंपते हुए प्रधानमंत्री सतयेह ने कई कारण बताये। इनमें वेस्‍ट बैंक और येरूशलम में बढता तनाव, गजा पट्टी में युद्ध, नरसंहार और भुखमरी शामिल हैं। गजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार सात अक्‍टूबर से अब तक इस्रायली सैन्‍य कारवाई में 29 हजार सात सौ 82 फलस्‍तीनी नागरिक मारे गए हैं और सत्‍तर हजार 43 लोग घायल हुए हैं।

Click to listen highlighted text!