Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने कहा है कि भारतीय वन्‍य जीव संस्‍थान मानव आवासों पर हाथियों के लगातार हो रहे हमलों से निपटने के लिए एक प्रबंधन योजना तैयार करने में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु सरकारों की सहायता करेगा।

श्री यादव इस क्षेत्र में मानव-पशु के बढते संघर्ष को देखते हुए राजस्‍व और वन अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद वायनाड में मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। हाथियों के हमले में हाल ही में तीन लोगों की मृत्‍यु हो गई है।

श्री भूपेन्‍द्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार मानवजाति और जंगली पशुओं दोनों की रक्षा करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि वन्‍य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का राज्‍य सरकारों को कृषि समुदाय और फसलों की रक्षा करने में सावधानीपूर्वक इस्‍तेमाल करना चाहिए।

Click to listen highlighted text!