Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

नई दिल्ली

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए हार स्वीकार की।

उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए हैं। जनता का जो भी निर्णय है, उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। जनता का निर्णय सिर माथे पर। मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस अपेक्षा और आशा के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है, वह उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरेंगे।”

उन्होंने कहा, “हमने पिछले 10 साल में दिल्ली की जनता से जो मौका प्राप्त किया, उसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली जैसे क्षेत्रों में कई अहम काम किए। साथ ही दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार की कोशिश की। अब जो जनता ने निर्णय दिया है, हम न केवल एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि हम समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा काम करते रहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए। यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की।

मनीष सिसोदिया ने वीडियो संदेश किया जारी, जनता को दिया धन्यवाद

दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपना वीडियो संदेश जारी कर जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, ”मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि 12 साल तक मुझे आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में राजनीति करने, काम करने का अवसर दिया।”

दिल्ली चुनाव: ‘आप’ के आले मोहम्मद इकबाल ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) के आले मोहम्मद इकबाल ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने मटिया महल सीट से निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दीप्ति इंदोरा को 42,724 मतों से हराया। इकबाल को 58,120 और इंदोरा को 15,396 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के आसिम अहमद खान 10,295 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Click to listen highlighted text!