AMN

ऑस्‍ट्रेलिया ने घोषणा की है कि वह सभी नाज़ी प्रतीकों पर राष्‍ट्रीय प्रतिबंध लगाएगा। इसका लक्ष्‍य अति-राष्‍ट्रवादी, नस्‍लवादी और धार्मिक कट्टरपंथी समूहों पर रोक लगाना है। ऐसे प्रतीकों का सार्वजनिक प्रदर्शन करने पर एक वर्ष तक के कारागार की सजा होगी। ऑस्‍ट्रेलिया सरकार ने देश में जातीय समूहों की गतिविधियों में बढोतरी को देखते हुए यह फैसला किया है। इस वर्ष मार्च में कैली-जय-कीन-मिन्‍सुल द्वारा मेनबर्न में आयोजित एक रैली में नव-नाजियों का एक समूह शामिल हुआ था, जिन्‍होंने विक्‍टोरियन पार्लियामेंट की सीढियों पर नाज़ी सैल्‍यूट किया था। कैली-जय-कीन-मिन्‍सुल को ट्रांसजेंडर अधिकारों के विरोधी के रूप में जाना जाता है।