AMN
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे मिलकर और विभिन्न हितधारकों के सहयोग से यह सुनिश्चित करे की हर पात्र नागरिक को कोविड-19 का टीका लगे। सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत में हर घर दस्तक अभियान को आगे ले जाने के बारे में उन्होंने कहा कि वे टीका लगाने के लिए घरों तक पहुंचे और लोगों को टीके की दोनों खुराक लेने के लिए प्रेरित करें। श्री मांडविया ने कहा कि 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज तथा 38 प्रतिशत पात्र आबादी को दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अभियान के दौरान सभी वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज दी जाए तथा जिनकी दूसरी डोज बाकी है उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से पूर्ण टीकाकरण का संदेश आगे ले जाने के लिए बच्चों की मदद लेने को कहा।
श्री मांडविया ने अभियान को सुदृढ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को दोहराया जिसमें गांवों में प्रचार टोली तैनात करना शामिल है। डॉक्टर मांडविया ने समयबद्ध ढंग से लक्षित क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए विभिन्न दलों को तैनात करने, रैंकिंग तंत्र बनाने तथा टीके की अधिकतम डोज लगाने वाले टीकाकरण दलों को सम्मानित करने, स्थानीय साप्ताहिक बाजारों के जरिए जागरूकता पैदा करने और टीकाकरण सेवाएं देने तथा स्थानीय धार्मिक और सामुदायिक गुरूओं का सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने विशेषकर बड़े महानगरों में बस तथा रेलवे स्टेशनों पर टीकाकरण केन्द्र शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को आग्रह किया कि कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुआ है और दुनियाभर में इसके मामले बढ़ रहे हैं। डॉक्टर मांडविया ने राज्यों को टीके की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों ने टीके की आपूर्ति, दवाओं, वित्तीय तथा तकनीकी संसाधनों की आपूर्ति के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पूर्ण टीकाकरण विशेषकर ऐसे जिलों में जहां टीकाकरण की गति धीमी है, वहां तेजी लाने के बारे में उठाए जा रहे नए उपायों की जानकारी दी।