WEB DESK
India- Nepal Border Dispute: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में भारत-नेपाल सीमा पर रविवार (4 दिसंबर) को तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. रविवार की शाम नेपाल (Nepal) की तरफ से भारतीय कामगारों पर पत्थर फेंके गए. इससे निर्माण कर्मियों में अफरातफरी मच गई. पत्थरबाजी की यह घटना धारचूला इलाके में हुई है. यहां काली नदी पर तटबंध का निर्माण चल रहा है. कुछ नेपाली नागरिक इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान नेपाली सुरक्षाकर्मी मूक दर्शक बने रहे, according to ABP news
तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से अब तक कई बार पत्थरबाजी की जा चुकी है. दरअसल, धारचूला नेपाल और चीन के बीच का सीमावर्ती इलाका है. नेपाल की सीमा धारचूला से शुरू होती है. धारचूला में काली नदी के एक किनारे पर भारत है और नेपाल दूसरी तरफ है. काली नदी के आसपास सैकड़ों गांव हैं. इन गांवों में यातायात के लिए कई सस्पेंशन ब्रिज बनाए गए हैं. एसएसबी को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात किया गया है.
तटबंध का कर रहे विरोध
भारत अपने एरिया में तटबंध का निर्माण कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद नेपाल की ओर से लगातार विरोध जताते हुए कुछ असामाजिक तत्व पथराव कर रहे हैं. इसको लेकर भारत के क्षेत्र में भी नाराजगी है. नेपाल के लोगों का कहना है कि भारत की ओर तटबंध बनने से उनकी ओर काली नदी से कटाव हो जाएगा. रविवार को जब मजदूर निर्माण के कार्य में लगे थे तो नेपाल की ओर से पथराव हुआ.