Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

Click here for results:

संघ लोकसेवा आयोग (UPSC Result 2020) ने 2020 की परीक्षा का घोषित कर दिया है. इसमें बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार ने टॉप (UPSC Topper Shubam Kumar) किया है. इस परीक्षा में कुल 761 छात्र सफल हुए हैं.जिसमें सामान्य श्रेणी के 263 अभ्यर्थी भी शामिल हैं. जबकि ईडब्लूएस के 86 और ओबीसी के 229 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुभम कुमार ( Shubam Kumar) को शुभकामनाएं दी है.

इससे पहले वर्ष 2000 में ऑलोक झा टॉपर बने थे। वहीं, 1997 में गया के सुनील कुमार बरनवाल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। 1987 में आमिर सुबहानी टॉप किये थे। जो अभी बिहार के विकास आयुक्त हैं। अभी तक बिहार के चार मेधावियों ने यूपीएससी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वर्ष 2020 में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था।

इसमें आगरा की अंकिता जैन ने देश में तीसरी रैंक प्राप्त कर परचम लहराया है। अंकिता जैन डिफेंस एस्टेट ग्वालियर रोड की रहने वाली हैं। वह डॉक्टर दंपती डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी की पुत्रवधू हैं। अंकिता वर्तमान में ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज में मुंबई में तैनात हैं। उनके पति भी महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस हैं।

इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 545 पुरुष और 216 महिला अभ्यर्थी हैं। सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है, जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।

Click to listen highlighted text!