Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN LUCKNOW

उत्तर प्रदेश में बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने गोली चलाई, जानकारी के अनुसार प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में गालीगलौज हुई थी। इस विवाद में एक युवक की मौत हो गई। और फिर युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा किया है। यह पूरा मामला हरदी थाना क्षेत्र के महसी महराजगंज का है और इस विवाद के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।उत्तर प्रदेश (यूपी) के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हो गया। जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की, जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और पत्‍थरबाजी की गई, जिसने तनाव को और बढ़ा दिया। इस दौरान फायरिंग में एक युवक की मौत भी हो गई। इस दौरान भगदड़ में कई लोग घायल भी हो गए। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने जिले में जगह-जगह प्रतिमा विसर्जन रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस वक्‍त हुई जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए। इसके बाद एक समुदाय विशेष के आक्रोशित लोगों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग में 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। गोली लगने के बाद उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज में लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।इस अप्रत्याशित हिंसा के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्‍याप्‍त हो गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और इलाके में शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद उन्होंने सभी से संयम रखने की अपील की है।घटना के विरोध में बहराइच के कई स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस रोककर सड़क जाम कर दी गई है। विवाद के बाद जिले में जगह-जगह हिंदूवादी संगठनों ने प्रतिमा विसर्जन रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। फखरपुर इलाके में हाईवे पर ट्रेक्‍टर ट्रॉली में प्रतिमाएं रखकर प्रदर्शन हो रहे हैं। मौके पर भारी संख्‍या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।

Click to listen highlighted text!