WEB DESK

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग (Mahakaleshwar Jyotirlinga) मंदिर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक दीवार गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. सीएम डॉ मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त किया है, वहीं मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की.

उज्जैन में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने गणेश मंदिर के पास एक दीवार गिर गई. हादसे में दीवार के पास बैठे आधा दर्जन लोग उसमके मलबे में दब गए. हादसा होते ही अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दबे हुए लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डाक्टर ने एक महिला और एक अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया. चार घायलों का उपचार जारी है. 

होली पर हुआ था हादसा

मार्च महीने में होली पर महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में भस्म आरती के दौरान भी बड़ा हादसा गुआ था. गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई थी और हादसे में 14 पंडे पुजारी और सेवक घायल हो गए थे. इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.