Last Updated on September 28, 2025 11:43 am by INDIAN AWAAZ

AMN
तमिलनाडु के करुर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई भीषण भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। घटना में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 23 की हालत नाजुक है और वे आईसीयू में भर्ती हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने तथा आईसीयू में भर्ती मरीजों को 1-1 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट की सेवानिवृत्त जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया है।
केंद्र सरकार ने भी तमिलनाडु सरकार से इस त्रासदी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
यह रैली अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) द्वारा आयोजित की गई थी। विजय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है।
देश के शीर्ष नेताओं ने भी शोक प्रकट किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरी पीड़ा व्यक्त की।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा कर पीड़ित परिवारों को संवेदना दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने इसे “अवर्णनीय पीड़ा देने वाली घटना” बताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने भी गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
