Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

घरेलू बेंचमार्क शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, आखिरी आधे घंटे में तेज रिकवरी देखने को मिली। दिनभर बाजार सीमित दायरे में रहे, क्योंकि निवेशक अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स 270 अंक या 0.32% बढ़कर 83,713 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी-50 61 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 25,523 पर बंद हुआ।

बीएसई के ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स में मिड-कैप इंडेक्स सपाट रहा, जबकि स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। बाजार की समग्र स्थिति कमजोर रही—2,081 शेयरों में गिरावट, 1,948 में बढ़त और 138 शेयर बिना बदलाव के रहे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए। कोटक बैंक 3.6% की तेजी के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि ईटरनल में 1.9% और एशियन पेंट्स में 1.7% की बढ़त दर्ज की गई। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाइटन 6.1% लुढ़का, ट्रेंट 1.1% और एक्सिस बैंक 0.8% नीचे बंद हुए।

बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में 21 में से 14 सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स 1% चढ़ा, जबकि बैंकएक्स और पावर इंडेक्स में 0.7% की तेजी रही। गिरने वाले सेक्टरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.7%, हेल्थकेयर 0.8% और टेलीकॉम में लगभग 0.5% की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर 56 शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 40 शेयरों ने 52 सप्ताह का निचला स्तर दर्ज किया, जो बाजार में मिलाजुला रुख दर्शाता है।

Click to listen highlighted text!