BIZ DESK

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख सूचकांक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई सेंसेक्स 120.21 अंक (0.14%) गिरकर 84,559.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 263.88 अंक तक फिसलकर 84,415.98 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
वहीं एनएसई निफ्टी 50 41.55 अंक (0.16%) टूटकर 25,818.55 पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने ₹2,381.92 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने ₹1,077.48 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की, जिससे गिरावट कुछ हद तक सीमित रही।


टॉप गेनर्स और लूज़र्स:

सेंसेक्स में गिरावट लाने वाले प्रमुख शेयरों में
ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स शामिल रहे।

वहीं, एसबीआई, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टीसीएस और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5% तक की तेजी देखी गई, जिससे बाजार को कुछ सहारा मिला।


सेक्टर-वाइज प्रदर्शन:

  • निफ्टी मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटा और 1.7% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
  • इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और केमिकल सेक्टर में भी कमजोरी दर्ज की गई।
  • पीएसयू बैंक शेयरों में मजबूती रही, खासकर एसबीआई में खरीदारी देखने को मिली।
  • आईटी सेक्टर भी हरे निशान में बंद हुआ, जहां बड़े आईटी शेयरों में चुनिंदा खरीदारी दिखी।

ब्रॉडर मार्केट का हाल:

मुख्य सूचकांकों के मुकाबले मिड और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा दबाव देखने को मिला।

  • बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.54% गिरा
  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73% फिसला

रुपया और कमोडिटी बाजार:

विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआत में कमजोर रहा। यह डॉलर के मुकाबले 91.05 पर खुला, लेकिन बाद में जोरदार रिकवरी करते हुए 89.96 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। इससे पिछले बंद स्तर के मुकाबले 97 पैसे की मजबूती दर्ज की गई।

वहीं कमोडिटी बाजार में चांदी की चमक बरकरार रही।
एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी की चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचते हुए ₹2,05,665 प्रति किलो के आसपास कारोबार करती दिखी।