Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर अब वहां से वापस लौट गया है. भारी हंगामे के बीच MCD की तरफ से वहां सिर्फ खानापूर्ति की गई.

सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ सीपीआईएम की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है।

Image

AMN / WEB DESK

दिल्ली में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली के जहांगीरपुरी से शुरू नगर निगम का बुलडोजर आज शाहीन बाग (Shaheen Bagh) तक पहुंच गया। शाहीन बाग में आज सुबह भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन बुलडोजर चलाने की जरूरत नहीं पड़ी और बुलडोजर बिना चले ही वापस लौट गया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए सोमवार को इलाके में भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान मौके पर तैनात किया गया था। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे इस कार्रवाई को गलत बताया।

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया। पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, एमसीडी वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा। ये यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं, राजनीतिकरण किया जा रहा है।

Image

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की मांग पर दिल्ली पुलिस ने आज शाहीन बाग इलाके में एमसीडी को अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स प्रदान करने की बात कही थी। इससे पहले दक्षिणी निगम को अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स नहीं मिल पाई थी, इस वजह से बुलडोजर की कार्रवाई को 8 मई तक के लिए टाल दिया गया था।

LIVE UPDATES :-

  • सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ सीपीआईएम की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है।

राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण पर एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ सीपीआईएम की याचिका की ओर से दायर पर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में किसी भी तरह की राहत के लिए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक दल यहां क्यों आए हैं, उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए था।

  • अब पुलिस फोर्स भी शाहीन बाग से जा रहा है
  • शाहीन बाग में एमसीडी द्वारा फिलहाल कार्रवाई रोक दी गई है। भारी विरोध के बीच बुलडोजर बिना चले ही लौट गया
  • अमानतुल्लाह खान ने कहा कि एमसीडी बताए जहां भी मैं खुद उसे हटा दूंगा। एमीसीडी माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है
  • अमानतुल्लाह खान ने कहा कि शाहीन बाग में कोई अतिक्रमण नहीं है, जो था उसे पहले ही हटवा दिया गया है
  • आम आदमी पार्टी के नेता और स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग पहुंचे
  • अतिक्रमण पर एक्शन का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने बुलडोजर का घेराव किया
  • अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा एमसीडी का बुलडोजर दस्ता
  • विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर मौके से हटाया
  • एमसीडी की कार्रवाई को लेकर स्थानीय नेता और लोग बुलडोजर के आगे बैठे
  • इलाके में भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हुए
Click to listen highlighted text!