Image

By Sudhir Kumar

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) आधिकारिक तौर पर बीजेपी के नेशनल डैमोक्रेटिक अलायंस (NDA) में शामिल हो गई है. जयंत चौधरी ने खुद इसका ऐलान किया है.

RLD चीफ जयंत ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर NDA गठबंधन का का हिस्सा होने की जानकारी दी

Image

उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समानांतर साक्षी बन रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि नड्डा और शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। जयंत ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 सीटें पार होने का संकल्प दोहराया। वहीं जेपी नड्डा ने भी जयंत चौधरी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनका एनडीए में स्वागत किया है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से मुलाकात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। अबकी बार एनडीए 400 पार!’

उनकी इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है। अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी से भेंटकर NDA में शामिल होने का निर्णय लिया।’ उन्होंने आगे लिखा कि विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है!