Staff Reporter / New Delhi

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग (EC) पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में “वोट चोरी” की है और कांग्रेस पार्टी के पास इसका “परमाणु बम जैसे स्तर” का सबूत मौजूद है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास सौ प्रतिशत सबूत हैं—यह ऐसा सबूत है जो पूरे देश को हिला देगा। जब इसे हम जनता के सामने रखेंगे, तब देश को समझ आएगा कि किस तरह चुनाव आयोग ने बीजेपी के लिए चुनावों में धांधली की है। जब ये बम फटेगा, तो चुनाव आयोग कहीं छुप नहीं पाएगा।”

उन्होंने चुनाव आयोग के सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “जो भी इस देशद्रोह में शामिल हैं—चाहे वह कोई भी पद पर हों, सेवानिवृत्त हों या कहीं और ट्रांसफर हो गए हों—हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे। कोई नहीं बचेगा।”

मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में धांधली के आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने वोटिंग में गड़बड़ियों के बारे में पहले ही आपत्ति जताई थी। लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र में जो हुआ, उसने स्थिति को और अधिक संदिग्ध बना दिया।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में करोड़ों वोटर लिस्ट में जोड़े गए, जिन्हें हम फर्जी मानते हैं। चुनाव आयोग ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तो हमने खुद एक छह महीने की जांच शुरू की। उसी जांच की रिपोर्ट ही हमारे सबूत का आधार है, जिसे हम जल्द पेश करेंगे।”

राहुल गांधी ने इस पूरे मामले को “भारत के खिलाफ देशद्रोह” बताया और कहा कि इससे लोकतंत्र को गहरा आघात पहुंचा है।

कर्नाटक में 5 अगस्त को होगा विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह 5 अगस्त को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी। यह प्रदर्शन राज्य चुनाव आयोग द्वारा कथित तौर पर “वोटर लिस्ट में ग़ैरक़ानूनी हेरफेर” के विरोध में होगा। राहुल गांधी इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।

पार्टी नेताओं के अनुसार, यह आंदोलन कांग्रेस की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देशभर में चुनावी पारदर्शिता की मांग को लेकर जागरूकता फैलाना है।