AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जयपुर में पैट्रोरसायन प्रौदयोगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे। वे राजस्थान में बांसावाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नये चिकित्सा महाविद्यालयों का शिलान्यास भी करेंगे। ये चिकित्सा महाविद्यालय केन्द्र प्रायोजित-नये विश्वद्यालय /रैफरल अस्पताल स्थापित करने की योजना के तहत स्वीकृत किये गये हैं। इस योजना के तहत पिछड़े और आंकांक्षी जिलों को प्राथिमकता दी जाती है। योजना के तीन चरणों में देशभर में एक सौ सत्तावन नये चिकित्सा महाविद्यालय स्वीकृत किए गए हैं।