आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में महिला नीति विकास पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां महिलाओं की क्षमता और शक्ति जुडती है असंभव भी संभव बन सकता है। श्री मोदी ने कहा कि मिशन चन्‍द्रयान भी महिला शक्ति का जीवंत उदाहरण है, क्‍योंकि अनेक महिला वैज्ञानिक और इं‍जीनियर भी सीधे इस मिशन से जुड़ी हैं।

उन्‍होंने कहा कि जब देश की बेटियां इतनी महत्‍वकांक्षी हों तो उस देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्‍होंने चन्‍द्रयान-3 की सफलता में अन्‍य क्षेत्रों के योगदान की भी सराहना करते हुए कहा कि इस मिशन की सफलता में अनेक देशवासियों का योगदान रहा है। उन्‍होंने कामना की कि देश का अंतरिक्ष क्षेत्र सामूहिक प्रयासों से भविष्‍य में असंख्‍य सफलताएं प्राप्‍त करे।