AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी द्विपक्षीय यात्राओं को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने विस्तार से जानकारी साझा की है। पीएम मोदी 23-24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम और 25-26 जुलाई को मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा वैश्विक स्तर पर भारत की कूटनीतिक स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

यूके दौरा प्रधानमंत्री की कीर स्टारमर के आमंत्रण पर हो रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और रणनीतिक, व्यापारिक और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। पीएम मोदी की यह यूके की चौथी यात्रा है, जिसमें वे किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे और प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।
भारत-यूके व्यापार 2023-24 में 55 अरब डॉलर पार कर चुका है और यूके भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक बन चुका है। वहीं भारत भी ब्रिटेन में 20 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कर चुका है। शिक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी साझेदारी के नए आयाम जुड़ रहे हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आमंत्रण पर 25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे। पीएम वहां मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर ‘मुख्य अतिथि’ होंगे। दौरे के दौरान कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और द्विपक्षीय बैठकों का आयोजन होगा।

भारत-मालदीव संबंध ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और इंडो-पैसिफिक सहयोग के तहत बेहद अहम माने जाते हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार 500 मिलियन डॉलर से अधिक का है और एक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। पीएम की यह यात्रा रणनीतिक सहयोग को नई गति देने वाली मानी जा रही है।