नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है, चाहे बेईमानी से ही क्यों न हो। लेकिन, दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने जो हथकंडे अपनाए थे। हम उन्हें उस हथकंडे का इस्तेमाल करके यहां जीतने नहीं देंगे।
वोट कटवाने की साजिश रच रही बीजेपी: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में अपनी हार मानकर, बेईमानी पर उतर आई है। दिल्ली में बीजेपी के पास ना ही उम्मीदवार हैं और ना ही मुख्यमंत्री का चेहरा है। अब बीजेपी बेईमानी करके चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, वो वोट कटवाने की साजिश रच रही है।
दिल्ली के पूर्वी सीएम ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की वोट कटवाने की गंदी साजिश हुई पकड़ी गई है। 15 दिनों में बीजेपी ने हजारों वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मतदाताओं के वोट कटवाकर बीजेपी लोगों से उनके देश के नागरिक होने का अधिकार छीन रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को केजरीवाल का पत्र
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है, ‘मैं आपको तत्काल यह बताने के लिए लिख रहा हूँ कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’