इंद्र वशिष्ठ

NIA राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी मलेशिया को गिरफ्तार किया है।
पंजाब में कोर्ट बिल्डिंग में हुए बम विस्फोट के मामले में शामिल इस आतंकी की गिरफ्तारी पर एनआईए ने दस लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.एयरपोर्ट से गिरफ्तार-एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, से हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. हरप्रीत सिंह कुआलालंपुर, मलेशिया से आया था. 
कोर्ट बिल्डिंग में बम धमाका-
पंजाब के लुधियाना में कोर्ट बिल्डिंग में 23-12-2021 को हुए बम विस्फोट के मामले में हरप्रीत सिंह की तलाश थी.इस बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए थे।इस सिलसिले में पहले लुधियाना के थाने में मामला दर्ज किया गया था.एनआईए ने 13-1-2022 को फिर से मामला दर्ज किया  था.बम डिलीवरी में शामिल-एनआईए को जांच में पता चला है कि हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी और पाकिस्तान में मौजूद आईएसवाईएफ के स्वयंभू प्रमुख लखबीर सिंह रोडे इस बम धमाके की साजिश में शामिल हैं.लुधियाना कोर्ट में इस्तेमाल बम/ आईईडी पाकिस्तान के आतंकियों ने भारत में स्थित अपने सहयोगियों को भेजा था. लखबीर सिंह रोडे के निर्देश पर उसके सहयोगी हरप्रीत सिंह ने बम की डिलीवरी के कार्य में समन्वय किया था.एनआईए ने पंजाब के अमृतसर जिले के मियादी कला गांव के निवासीहरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी मलेशिया पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, उसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और एलओसी भी खोला गया था।