anti naxal operation

AMN

सरकार ने कहा है कि देश में पिछले पांच वर्षों के दौरान वामपंथी उग्रवाद के खतरे से 60 जिले मुक्त हो गए हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि वामपंथी उग्रवाद से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना के दृढ़ कार्यान्वयन के बाद हिंसा में कमी आयी है। गृह राज्‍य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2010 की तुलना में वामपंथी उग्रवाद से जुड़ी हिंसक घटनाओं की संख्या में 73 प्रतिशत की कमी आई है।