दिल्लीवालों के लिए अरविंद केजरीवाल की 15 पक्की गारंटियां

AMN / WEB DESK

कांग्रेस, बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी ने पार्टी के मेनिफेस्टो में बड़े दावे-दावे किए हैं. रोजगार, महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, पानी की गलत बिल माफ करना, 24 घंटे पानी और बिजली, यमुना को साफ करने की, दिल्ली की सड़क विश्वस्तर बनाने की, दलित बच्चों को विदेश में पढ़ाने की, पुजारी ग्रंथी योजना लागू करने की, किरायेदारों को बिजली माफ करने की, सीवर सही करने की, ऑटो चालकों औऱ ई रिक्शा चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की. अरविंद केजरीवाल कई बार बोल चुके हैं कि बनिया का बेटा हूं, हिसाब लगाकर घोषणा करता हूं.

आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, परवहन के साथ-साथ महिलाओं, बुजुर्गों को लेकर पार्टी ने कई बड़े ऐलान किए. मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, पानी और बिजली के सब्सिडी में इजाफा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा के साथ-साथ महिलाओं को 2100 रुपये मासिक सम्मान राशि बढ़ाने का ऐलान किया गया. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 6 रेवड़ियों के अलावा दिल्ली की जनता को 15 और नई गारंटियों का ऐलान किया. केजरीवाल कहा, साल 2014 में भी जब बिजली और पानी मुफ्त करेंगे तो लोग पूछते थे कि पैसा कहां से आएगा. लेकिन, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त तीर्थयात्रा, महिलाओं को मुफ्त परिवहन, मुफ्त इलाज की व्यवस्था दिल्ली में लागू करके मैंने दिखाया. अब भाजपा बताए कि वह जब अपने शासित राज्यों में यह व्यवस्था लागू नहीं किया तो दिल्ली में कैसे लागू करेगी?

1. बेरोजगारी की समस्या को दूर करेंगे।

 2. महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2100 रुपये देंगे। 

3. संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को फ्री इलाज मिलेगा। 

4. गलत बढ़े हुए पानी के बिल माफ होंगे।

5. दिल्ली के सभी घरों में सातों दिन 24 घंटे साफ पीने का पानी मिलेगा।

6. स्वच्छ यमुना का वादा है।

7. यूरोप की तर्ज पर दिल्ली की सड़कें बनाई जाएंगी।

8. डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना दी जाएगी।

9. सभी छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा दी जाएगी। मेट्रो किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

10. पुजारी और ग्रंथी योजना के अनुसार सभी पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये प्रति माह।

11.  किराएदारों के लिए मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी की योजना भी लागू की जाएगी।

12. सभी बंद और पुरानी सीवेज लाइनों को बदला जाएगा।

13.  दिल्ली सरकार नए राशन कार्ड बनवाने का विकल्प खोलेगी।

14. ऑटोवालों और ई-रिक्शा चालकों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद देंगे। बच्चों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी। चालकों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देंगे।

15. स्वतंत्र सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति और रखरखाव के लिए आरडब्ल्यूए को विशेष फंड दिया जाएगा।

दिल्ली में नारा ‘न बंटेंगे-न कटेंगे, मिलकर बीजेपी भगाएंगे’: संजय सिंह

नई दिल्ली

म आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार (26 जनवरी) को दिल्ली में ताबड़तोड़ चार जनसभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

संजय सिंह ने कहा, “पूरी दिल्ली में मिलकर एक ही नारा दिया है कि न बंटेंगे-न कटेंगे, सब मिलकर बीजेपी को भगाएंगे। अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सारे आ गए, अब सिर्फ ट्रंप को आना बाकी है।” आप सांसद ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, “बीजेपी कह रही है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वही हम भी करेंगे। जब ओरिजनल अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं तो दिल्ली के लोग डुप्लिकेट क्यों चुनेंगे?”

वहीं संजय सिंह ने शकूर बस्ती विधानसभा में कहा, “शकूर बस्ती की जनता बहुत सौभाग्यशाली है कि आपको सत्येंद्र जैन जैसा विधायक मिला है।

उन्होंने कहा, आज दिल्ली में जनता को लाभ पहुंचाने वाली मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवाई जैसी योजनाओं का खाका अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर सत्येंद्र जैन ने तैयार किया और उसे लागू किया।”

झुके नहीं सत्येंद्र जैन: संजय सिंह

आप सांसद ने आगे कहा, “आप बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको इस क्षेत्र के लिए ऐसा कर्मठ नेता मिला है जो दिन-रात दिल्ली के लोगों के भले के लिए सोचता है। 23 महीने तक सत्येंद्र जैन तानाशाह सत्ता से लड़ते रहे, लेकिन ये झुके नहीं। इनका 36 किलो वजन कम हो गया। इन्हें कई तरह की यातनाएं दी गईं। इनका गुनाह केवल इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाया, बिजली और पानी फ्री कराया, फ्लाईओवर बनाया, मेट्रो का नेटवर्क बढ़ाया।”

‘बीजेपी आई तो बंद हो जाएंगी फ्री सुविधाएं’

जनसभा के दौरान संजय सिंह ने आगे कहा, “आज उनके कर्ज को सूद-ब्याज समेत उतारने का समय है। अगर गलती से भी बीजेपी आ गई, तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं के लिए मुफ्त बस की यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा बंद हो जाएंगी। ये लोग सब बंद कर देंगे। आपकी झुग्गियों पर बुलडोजर चला देंगे।” इस दौरान शकूर बस्ती से प्रत्याशी सत्येंद्र जैन, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बल्लीमारान से इमरान हुसैन और राजेंद्र नगर से प्रत्याशी दुर्गेश पाठक समेत अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।