
नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025 — जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की ओर से हिंदी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट के निर्देशानुसार मौलाना मदनी के वकीलों ने अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के समक्ष भी औपचारिक अपील दायर की है, जिसमें फिल्म के सेंसर प्रमाणपत्र पर पुनर्विचार की मांग की गई है।
याचिका में दावा किया गया है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकती है और भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचा सकती है। याचिकाकर्ता ने सरकार को याद दिलाया कि नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद भारत को वैश्विक आलोचना का सामना करना पड़ा था, और ऐसी फिल्मों से देश की छवि फिर दांव पर लग सकती है।
उधर, फिल्म निर्माता ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उनकी ओर से सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया पेश होंगे। मौलाना मदनी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कविएट दायर की है और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल उनका पक्ष रखेंगे।
