Last Updated on December 18, 2024 10:56 pm by INDIAN AWAAZ

नई दिल्ली

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर देश में राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “संविधान को लेकर संसद में चर्चा हुई, लेकिन कल अमित शाह ने बाबा साहेब को लेकर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात कही। बाबा साहेब सबके लिए पूजनीय हैं और अमित शाह ने उनकी बेइज्जती की है। बीजेपी संविधान को नहीं मानती, ये लोग मनुस्मृति की बात करते हैं, इनकी मानसिकता यही है।”

“गोलवलकर की भी यही सोच थी”: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के विवादित हिस्से का वीडियो चलाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “यह दुर्भाग्य है कि देश के ‘दलित नायक’ जो सबके लिए पूजनीय है, उनके लिए अपमानजनक बयान दिया गया। विपक्ष पर व्यंग किया कि क्या अंबेडकर-अंबेडकर करते हो. भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिलता। ये लोग संविधान को नहीं मानते। स्वर्ग और नर्क की बातें मनुस्मृति में है, गोलवलकर की भी यही सोच थी।”

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आरोप लगाया कि “यही मानसिकता मोदी और उनके मंत्रिमंडल में है। गोलवलकर की भी यही सोच थी।”

‘लोग उनके लिए जान देने के लिए भी तैयार हैं’: खड़गे

कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा, “अगर बाबा साहेब को लेकर पीएम मोदी के मन में श्रद्धा है, तो आज रात 12 बजे के अंदर अमित शाह को निकाल देना चाहिए। जो व्यक्ति संविधान की शपथ लेकर सदन में आता है… मंत्री बनता है… अगर वो संविधान का अपमान करता है, तो उसको कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए, तभी इस देश को लोग शांत रहेंगे। नहीं तो हर जगह लोग बाबा साहेब के लिए नारे लगाएंगे… लोग उनके लिए जान देने के लिए भी तैयार हैं।”

बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर संविधान पर हमला करने का आरोपों का भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है।उन्होंने कहा, “कांग्रेस को नीचा दिखाने के लिए, नेहरू और गांधी परिवार को नीचा दिखाने के लिए बीजेपी ऐसा बोल रही है। गृह मंत्री अमित शाह का बचाव करने के लिए पीएम मोदी सामने आ जाते हैं और 6 ट्वीट कर डालते हैं।”