Last Updated on January 30, 2026 11:27 pm by INDIAN AWAAZ
AMN/ WEB DESK
भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक कल नई दिल्ली में होगी। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत और संयुक्त अरब अमीरात करेंगे। अरब लीग के सदस्य देशों के विदेश मंत्री और लीग के महासचिव बैठक में हिस्सा लेंगे। यह पहली बार है जब भारत इस बैठक की मेजबानी कर रहा है। इसमें सभी 22 अरब देश शामिल होंगे।
यह बैठक 10 साल के अंतराल के बाद हो रही है। पहली बैठक 2016 में बहरीन में हुई थी, जहां मंत्रियों ने सहयोग के पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, शिक्षा, मीडिया और संस्कृति की पहचान की थी।
दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाने और इस साझेदारी को अधिक मजबूत करने की उम्मीद है।
