Last Updated on July 24, 2020 12:16 am by INDIAN AWAAZ

WEB DESK
चुनाव आयोग ने सात विधानसभा क्षेत्रों और एक संसदीय क्षेत्र के उप-चुनाव इस वर्ष सात सितम्बर तक टाल दिए हैं। आयोग ने यह फैसला कोविड-19 महामारी और देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने के कारण लिया है। सात विधानसभा क्षेत्रों में असम की शिबसागर, तमिलनाडु की थिरुवोट्टियूर और गुडियट्टम, मध्य प्रदेश की आगर, उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर और टूंडला तथा केरल का चावारा शामिल हैं। इसके अलावा सात सितम्बर को ही बिहार की वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर भी उपचुनाव होना था।
चुनाव आयोग ने कहा है कि इन क्षेत्रों में चुनाव माहौल उचित होने के बाद कराए जाएंगे।
इन सीटों के अलावा 49 और विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं। इस संबंध में आयोग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित प्रावधानों के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए आयोग की बैठक कल होने की संभावना है।
