प्रयागराज में आंदोलित यूपीपीएससी छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आरओ एआरओ परीक्षा और पीसीएस प्री परीक्षा दो दिन कराए जाने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने चौथे दिन भी हंगामा किया. सैकड़ों छात्रों ने बैरीकेडिंग तोड़ आयोग के गेट फिर धरने पर बैठ गए
AMN / प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आज चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। यूपीपीएससी के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को छात्र मुख्यालय के बाहर जुटे। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती की गई है। यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आज चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। हालांकि जिस गेट नंबर 2 और 3 के बाहर में प्रदर्शन हो रहा था छात्रों को वहां से हटा दिया गया है।
अब छात्रों को गेट नंबर 4 से 10 मीटर दूर रोक दिया गया है, बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात है। बैरिकेड लगा दिया गया है और छात्रों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के रास्ते पर भी जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के द्वारा यह अपील की जा रही है कि छात्र जो धरना स्थल की जगह है, वहां पर जाकर अपना प्रदर्शन करें।
अखिलेश यादव आज आंदोलित छात्रों से कर सकते हैं मुलाकात
यूपीपीएससी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हटाना शुरू कर दिया है। यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है।
माना जा रहा है कि वह फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के बाद प्रयागराज आकर आंदोलित छात्रों से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी तक उनके इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है।
दफ्तर में किसी को आने जाने की परमिशन नहीं
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) कार्यालय पर गहमा गहमी का माहौल है। यूपीपीएससी के दफ्तर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लग गई है। प्रदर्शनकारी छात्र अब वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे. बैरिकेडिंग तक आने वाले छात्रों को पुलिस घसीट रही है। किसी को भी अंदर-बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है।
छात्राओं का आरोप- बिना महिला पुलिस के हुआ एक्शन
छात्राओं में से एक ने कहा कि बिना महिला पुलिस के एक्शन किया गया। मौके पर महिला पुलिस नहीं थीं। यह गलत है। वहीं एसीपी वरुण कुमार ने कहा कि आप निश्चित धरना स्थल पर जाएं। इससे आगे न बढ़ें। यह कोई तरीका नहीं है।
छात्रों की हो रही गिरफ्तारी?
चश्मदीद छात्र ने कहा कि पुलिस और एसटीएफ के लोग सिविल ड्रेस में आए। हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कुछ पुलिस वाले बच्चों को गिरफ्तार कर रहे हैं, हिरासत में ले जा रहे हैं।
पुलिस ने छात्रों से कहा- निश्चित जगह पर जाएं
मौके पर मौजूद पुलिस बल छात्रों से धरना स्थल पर जाने की बात कह रहे हैं। पुलिस छात्रों को कह रही है, ये कोई धरने की जगह नहीं, वो धरना स्थल के लिए चिन्हित स्थान पर जाएं।