Last Updated on August 15, 2023 11:29 pm by INDIAN AWAAZ

चीफ जस्टिस बोले- सभी को मिलना चाहिए न्याय, ‘मनमाने ढंग से गिरफ्तारियों’ का भी किया जिक्र

भारत के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार (15 अगस्त) को अपने भाषण के दौरान ‘मनमाने ढंग से गिरफ्तारियों और संपत्तियों के विध्वंस’ मुद्दे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लाइन में खड़े हर एक व्यक्ति तक न्याय पहुंचना जरूरी है. साथ ही उन्होंने देश में न्यायिक बुनियादी ढांचे में व्यापक बदलाव की जरूरत पर भी जोर डाला.

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “न्याय प्रणाली की ताकत न्याय प्रदान करना है. किसी व्यक्ति की मनमाने ढंग से गिरफ्तारी, विध्वंस की धमकी, संपत्तियों को अवैध रूप से कुर्क किया गया है तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जजों से सांत्वना मिलनी चाहिए.”

डीवाई चंद्रचूड़ ने नई दिल्ली में वकीलों के एक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अपनी ये बातें सबके सामने रखीं. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे.